स्कूल शिक्षा मंत्री ने दुर्ग संभाग में ली समीक्षा बैठक, कहा- स्कूलों में दिखना चाहिए शिक्षा का असर
राजनांदगांव। स्कूल शिक्षा मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने आज जिला पंचायत सभाकक्ष में दुर्ग संभाग स्तरीय शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई और मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के जिले शामिल थे।
मंत्री ने डीईओ और बीईओ को निर्देश दिए कि वे शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित तौर पर स्कूलों का दौरा करें। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पढ़ाई का असर जमीनी स्तर पर दिखाई देना चाहिए।
बैठक में युक्तियुक्तकरण अंतर्गत शिक्षकों के स्थानांतरण की भी गहन समीक्षा की गई। मंत्री ने कहा कि जो शिक्षक अभी तक ड्यूटी ज्वॉइन नहीं किए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने और जियो टैगिंग एवं शिक्षक उपस्थिति के माध्यम से नियमित अध्यापन की निगरानी करने पर जोर दिया।
मंत्री ने कहा कि परीक्षा परिणाम सुधारने के लिए शिक्षक उत्कृष्ट कार्य करें, बच्चों को पढ़ाई के लिए अभ्यास कराएं और अच्छे माहौल की व्यवस्था करें। उन्होंने प्राथमिक स्कूलों में पहाड़ा याद कराने, वर्ष भर की कार्य योजना के अनुरूप अध्यापन करने और शिक्षकों को प्रशिक्षण देने पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में बच्चों के प्रवेश और अध्ययन की निगरानी की जाए। साथ ही सत्र 2024-25 के परीक्षा परिणाम, सत्र 2025-26 का लक्ष्य, कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक शिक्षण, मॉडल स्कूल, पीएम ई-विद्या चैनल के उपयोग आदि पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सचिव स्कूल शिक्षा विभाग श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने कहा कि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचें और ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करें। उन्होंने ड्रॉपआउट कम करने और कमजोर बच्चों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता बताई।
संचालक लोक शिक्षण संचालनालय श्री ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि जिन बच्चों का परिणाम अच्छा नहीं है, उनके लिए शनिवार बैगलैस डे पर सुधारात्मक शिक्षण होगा। आयुक्त समग्र शिक्षा डॉ. प्रियंका शुक्ला ने शिक्षण कार्य योजनाबद्ध तरीके से करने और कमजोर बच्चों वाले स्कूलों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
कलेक्टर श्री जितेन्द्र यादव ने बच्चों में पढ़ाई की रुचि बढ़ाने के लिए ‘पढ़ाई का कोना’ शुरू करने की जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों को भी पढ़ाई के लिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए कहा।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग बीएल ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव श्री प्रवास सिंह बघेल, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीष व्यौहारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

