खबरों की खबरछत्‍तीसगढ़

मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत गर्रापार ने स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

शेयर करें...

छुरिया। मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत गर्रापार में स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिन दीदी, एएनएम और सीएचओ मैडम का विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की ओर से सभी स्वास्थ्य कर्मियों को साड़ी और श्रीफल भेंटकर उनके अमूल्य योगदान की सराहना की गई।
समारोह में मुख्य रूप से सरपंच अजय साहू, उपसरपंच नीलम कोर्राम, पंच कविता सिन्हा, रैन बाई मंडावी, परमीन मरकाम, सीमा मंडावी, शत्रु राम गावड़े, साथ ही गांव की महिलाएं, दीदीगण और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मितानिन, एएनएम और सीएचओ ग्रामीण स्वास्थ्य तंत्र की मजबूत कड़ी हैं। घर-घर जाकर स्वास्थ्य जागरूकता और सेवाएँ पहुँचाने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उनकी निःस्वार्थ सेवा भावना के कारण ही गांव में स्वास्थ्य सुविधाओं का सुचारू संचालन संभव हो पाया है।
ग्राम पंचायत गर्रापार की ओर से सभी स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई और कहा गया कि गांव के लोग उनके प्रत्येक कार्य में सहयोग प्रदान करते रहेंगे। समारोह का समापन सम्मानित स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए किया गया।