स्वच्छता सर्वेक्षण, ओडीएफ प्लस प्लस एवं कचरा मुक्त शहर के लिये आयुक्त ने ली बैठक

शेयर करें...

राजनांदगांव। शहरों में स्वच्छता का आकलन करने आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण के लिये निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा स्वास्थ्य एवं तकनीकी विभाग की संयुक्त बैठक लेकर खुले में शौच मुक्त व कचरा मुक्त शहर के लिये संयुक्त कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने बैठक मे कहा कि आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत खुले में शौच मुक्त एवं जीएफसी के लिये केन्द्रीय स्वच्छता टीम आने वाली है, जिसे ध्यान में रखकर पूर्व में स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु किये गये कार्य की तरह सभी को मिलकर कार्य करना है। उन्होंने स्वच्छता दीदीयों से वर्दी, दास्ताने, तथा अन्य सुरक्षा उपकरण की जानकारी लेकर कहा कि अपनी सुरक्षा पहले करनी है, तभी शहर को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखा जा सकता है। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी राजेश मिश्रा से कहा कि सफाई कर्मियेां को सभी आवश्यक उपरण उपलब्ध करावे तथा गाडियों की स्थिति की जानकारी लेकर खराब गाड़ी को जल्द मरम्मत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने सफाई कर्मियेां के लिये स्वच्छता के प्रति प्रेरणा संबंधी कार्यशाला आयोजित करने कहा।
आयुक्त ने सार्वजनिक एवं व्यवसायिक स्थल में लगे डस्टबिनों की स्थिति की जानकारी लेकर तकनीकी अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में जहां डस्टबिन नहीं लगा है, वहां डस्टबिन लगाया जाए, जहां मरम्मत की आवश्यकता है वहां मरम्मत करें। उन्होंने कहा कि डस्टबिन का उपयोग सड़क सफाई के दौरान एकत्रित कचरा डालने न किया जावे। उन्होंने स्वच्छता दीदीयों से कहा कि घर से ही अलग-अलग कचरा ले, उन्हें गीला-सुखा कचरा अलग-अलग देने जागरूक करें, वाहनों में स्वच्छता संबंधी जागरूकता संदेश बजावे।
आयुक्त ने कचरा संग्रहण स्थल के संबंध में कहा कि स्थल में व्यवस्थित कचरा एकत्रित कर उसका निपटान करें। उक्त स्थल पर आवश्यक संकेत बोर्ड लगावे, कि कचरा यहा न फेकंे। झिल्ली पन्नी व कचरा फैले स्थलों को चिन्हाकित कर, साफ सफाई कर फेंकने वालो को समझाईश देकर जुर्माना लगावे। सड़क एवं नाली-नालों की प्रभावी ढंग से सफाई की जावे। शहरी हरियाली एवं स्वच्छ सड़क के लिये प्रमुख मार्गो जैसे गंज चौक रोड, कमला कालेज रोड, मोतीपुर रोड, सनसिटी डी-मार्ट रोड, रिद्धी-सिद्धी कालोनी की सड़क के अलावा अन्य प्रमुख सड़कों जहां डिवाईडर, हरियाली आदि हो, वहां साफ सफाई का उचित प्रबंधन हो, जिससे उक्त क्षेत्र स्वच्छ एवं हरा भरा दिखे।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने थोक कचरा उत्पादक क्षेत्र जैसे बाजार, होटल के अलावा स्कूल, कालेज व सार्वजनिक क्षेत्र में भी समुचित साफ सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों के शेष मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण कराने तथा वहां आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने तकनीकी अधिकारियों को निर्देशित किये। वहीं खुले में शौच को पूरी तरह रोकने श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र लखोली, सागर पारा, इंदिरा नगर, राजीव नगर के अलावा अन्य क्षेत्रों में सफाई कर्मी व स्वच्छता दीदी जाकर लोगों से रूबरू हो जन जागरूकता लावे, तालाबों व जल निकासी वाले क्षेत्रों की नियमित साफ सफाई किया जावे, कचरा संग्रहण केन्द्र एवं टेंचिंग ग्राउण्ड में कचरे का नियमित रूप से निपटान किया जावे।
आयुक्त ने कहा कि पार्षदों एवं प्रबुद्ध लोगों से संपर्क कर उन्हें स्वच्छता से जोड़े और उनके माध्यम से जन जागरूकता लावे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें, तभी ओडीएफ प्लस प्लस का दर्जा प्राप्त कर, स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त करेंगे। बैठक में कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, संजय वर्मा व दीपक खांडे सहित तकनीकी अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षक व स्वच्छता दीदीया उपस्थित थी।