सरकार को हाईकोर्ट ने दिया एक और झटका

शेयर करें...

नेशन अलर्ट / 97706 56789

बिलासपुर.

छत्तीसगढ़ की सरकार को यहां के हाईकोर्ट ने एक और झटका दे दिया है. झटका भी ऐसा जिस पर आने वाले दिनों में राज्य का युवा वर्ग सरकार से जमकर नाराज़ हो सकता है.

दरअसल, छत्तीसगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के 750 से ज्यादा पदों पर भर्ती को लेकर जारी विज्ञापन को हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है.

बता दें कि राज्य सरकार ने इन पदों पर भर्ती के लिए पिछले दिनों विज्ञापन जारी किया था. विज्ञापन में योग्यता के तौर पर नर्सिंग कोर्स की डिग्री मांगी गई थी. इस विज्ञापन को आयुष मेडिकल एसोसिएशन ने चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी.

याचिका में कहा गया था कि विज्ञापन में योग्यता के तौर पर नर्सिंग कोर्स का तो जिक्र है लेकिन आयुर्वेद और होम्योपैथी कोर्स के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे में आयुर्वेद और होम्योपैथी कोर्स के डिग्रीधारियों को आवेदन देने का मौका नहीं मिलेगा.

याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने सरकार के इस विज्ञापन को निरस्त कर दिया. यह सरकारी वकीलों के तर्कों पर याचिकाकर्ता ( ओं ) के वकीलों के तर्कों के एक बार पुन: भारी पड़ने की कहानी भी कहते हैं.

Comments (0)
Add Comment