शाहनवाज के लिए माकपा ने मुख्यमंत्री से किया हस्तक्षेप का अनुरोध

शेयर करें...

सुकमा प्रशासन पर शक के आधार पर कैद करने का है आरोप

नेशन अलर्ट / 97706 56789

रायपुर.

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने शाहनवाज नामक युवक के संदर्भ में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री से शाहनवाज के मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया गया है.

उल्लेखनीय है कि तबलीगी जमात से संबंध रखने की अफवाह और कोरोना पॉजिटिव होने के शक के आधार पर शाहनवाज परेशान हो रहा है.

उसे सुकमा प्रशासन द्वारा जबरदस्ती क्वारंटाइन किया गया है. युवक के मामले को संज्ञान में लेने सहित उसे तुरंत क्वारंटाइन सेंटर से मुक्त करने की अपील सीएम से की गई है.

इस विषय पर आज मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया है. पार्टी के अनुसार ने यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया में मामला उछलने के बाद भी ईद के पवित्र दिन यह युवक प्रशासन की कैद में है.

. . . तो उचित उपचार की व्यवस्था करें

अपने द्वारा लिखे गए पत्र में माकपा के राज्य सचिव संजय पराते ने मुख्यमंत्री से इस युवक को उसके कोरोना पॉजिटिव होने या न होने की रिपोर्ट देने की मांग की है.

उन्होंने लिखा है कि यदि यह युवक कोरोना पॉजिटिव है, तो उसका अस्पताल में उचित इलाज कराने की व्यवस्था की जाए अन्यथा उसे तुरंत रिहा किया जाएं.

माकपा नेता ने अपने पत्र के साथ पीड़ित युवक के साथ ही हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी संलग्न की है.

पार्टी ने पूरे मामले के संबंध में आम जनता के बीच फैले भ्रम को दूर करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्पष्टीकरण जारी करने की भी मांग की है.

Comments (0)
Add Comment