नई दिल्ली/रायपुर।
दिल्ली में हलचल मची हुई है. कारण है केंद्र सरकार में मंत्रीमंडल का पुर्नगठन. संभावनाएं व्यक्त की जा रहीं हैं कि संसद का बजट सत्र समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपनी टीम में कुछ नए चेहरे शामिल करेंगे और कुछ ऐसे भी होंगे जिनकी केंद्र से विदाई होगी. इन सबके बीच छत्तीसगढ़ को केंद्र में एक और प्रतिनिधित्व मिलने की संभावनाएं दिख रही हैं. ऐसे में सवाल है कि क्या रायपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद रमेश बैस को केंद्र सरकार में काम करने का मौका मिलेगा?
2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही केंद्रीय मंत्रीमंडल में उनकी दावेदारी पुख्ता मानी जा रही थी. वे लगातार आठ बार के सांसद हैं और 1998 से लेकर 2004 तक प्रधानमंत्री रहे अटलबिहारी बाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उनकी वरिष्ठता को देखते हुए इस बार संभावनाएं देखी जा रही हैं.
गौरतलब है कि अभी छत्तीसगढ़ से विष्णुदेव साय केंद्र सरकार का हिस्सा हैं. उन्हें इस्पात और खान मंत्रालय में राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है.