नेशन अलर्ट / 97706 56789
रायपुर .
प्रदेश के इकलौते पेशेवर अधिकारी जीपी सिंह की जगह लोक अभियोजन और न्यायिक विज्ञान शाला के संचालक का दायित्व आईपीएस प्रदीप गुप्ता को सौंपा गया है. बिलासपुर आईजी रह चुके प्रदीप को इस विभाग में जीपी सिंह से लंबी लाइन खींचनी होगी तभी उनका कार्यकाल याद रखा जाएगा.
एडीजी जीपी सिंह के पहले यह प्रभार संजय पिल्ले के पास हुआ करता था. पिल्ले एडीजी पवन देव के स्थान पर आए थे.
आईपीएस पिल्ले और देव की तुलना में एडीजी जीपी सिंह ने विभाग की नजर में मृत माने जाने वाली इस शाखा में भी जान फूंक दी थी.
वैसे भी जीपी अपनी कर्त्तव्यनिष्ठा के लिए जाने जाते हैं. उनके जैसा जांबाज पुलिस अधिकारी शायद ही छत्तीसगढ़ में कोई और हो.
अब जबकि आईपीएस प्रदीप गुप्ता वह चार्ज लेने जा रहे हैं जोकि अब तक ईमानदार , दबंग , पेशेवर नजरिया वाले जीपी के पास था तो उन्हें दिनरात एक करने होंगे. तभी वह जीपी से अपनी लाइन लंबी कर पाएंगे.