इधर चुनाव उधर ग्रामीण की नक्सली हत्या

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
कांकेर/रायपुर.

प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के बाद एक ग्रामीण की हत्या कर दी गई है. पुलिस इसे नक्सली वारदात मानकर चल रही है. मामला कांकेर जिले का है.

पुलिस के मुताबिक कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र में उलिया नामक एक गांव पड़ता है. इसी गांव में 21-22 दिसंबर को 6 बंदूकधारी व्यक्ति पहुंचते हैं.

इन बंदूकधारी व्यक्तियों के द्वारा रंजित तिम्मा (24) को घर से उठा लिया जाता है. बाद में उसकी लाश सड़क पर पड़ी मिलती है.

पुलिस अब मामले की जांच कर रही है. पुलिस को एक पर्चा मिला है जिसमें कामरागढ़ एरिया कमेटी की ओर से लिखा गया है कि रंजित तिम्मा पुलिस की मुखबिरी कर रहा था.

पर्चे में लिखा गया है कि पुलिस मित्र अभियान का बहिष्कार करें. हमारे जानी दुश्मन हमारे मित्र कैसे हो सकते हैं. गांवों, थानों, कैंपों में बैठक आयोजित कर पुलिस मित्र अभियान चलाया जा रहा है.

सभी उत्पीडि़त वर्गों व तबकों की जनता से षड्यंत्रकारी कार्यक्रमों के बहिष्कार की अपील पर्चे में की गई है. साथ ही साथ यह भी लिखा गया है कि पुलिस मित्र बनने के कारण ही तिम्मा को मौत की सजा दी गई है.

Comments (0)
Add Comment