मरूधरा में गुरूवार से करवट ले सकता है मौसम

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
जयपुर.

मरूधरा में गुरूवार से मौसम के करवट लेने की संभावना जताई जा रही है. तब बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है. फिलहाल राजस्थान के सात शहरों में 10 डिसे से कम तापमान रिकार्ड किया गया है.

मौसम वैज्ञानिक कहते हैं कि राज्य में सर्दी बढ़ रही है. तीन दिन बाद मौसम एक बार फिर से करवट ले सकता है. ऐसी स्थिति में श्रीगंगानगर, नागौर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, सीकर, झुंझुनूं, भरतपुर व अलवर में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका जताई जा रही है.

माउंटआबू में 3.04, अलवर में 6.08, चुरू में 7.04, सीकर में 7.05, जयपुर में 10, जैसलमेर में 10.07, फलोदी में 11 व बाड़मेर में 12.03 डिसे तापमान बीती रात को रिकार्ड किया गया था.

राजस्थान के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू के साथ ही फतेहपुर, जयपुर में पारे में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. हालांकि माउंटआबू के पारे में डेढ़ डिग्री की वृद्धि रिकार्ड हुई है. फिर भी यह सबसे कम था.

इसी तरह फतेहपुर (सीकर) में तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हुई है. पहले यह तकरीबन 2.09 था जो कि अब बढ़कर 4.05 डिसे बीती रात को रिकार्ड किया गया था.

Comments (0)
Add Comment