नेशन अलर्ट.
97706-56789
कांकेर/बीजापुर.
पीपुल्स लिबरेशन गौरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की 19वीं वर्षगांठ मना रहे नक्सलियों ने 8 दिसंबर को बंद का एक बार फिर आह्वान किया है. इस आशय के पांप्लेट पोस्टर नक्सलियों द्वारा पुन: फेंके गए हैं.
कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा में इस तरह के पर्चे दिखाई दिए हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर भी उन्होंने अपना गुबार पर्चे में निकाला है.
धोखाधड़ी प्रथा को बंद करने सहित अयोध्या मामले में सुनाए गए फैसले का भी विरोध किया है. नक्सली अयोध्या मामले को लेकर लगातार इस तरह के पर्चे जारी कर रहे हैं. पूर्व में भी वे तीन चार पर्चे फेंक चुके हैं.
हालांकि सुरक्षा बल पीएलजीए सप्ताह के दौरान पूरी तरह से सतर्कता बरत रहे हैं. बीजापुर-आवापल्ली-भोपालपट्टनम सड़क पर इसी तरह के पर्चे एक बार फिर से दिखाई दिए हैं.
इनमें नक्सलियों ने वर्ग संघर्ष, गोरिल्ला युद्ध और समाधान हमले की बात कही है. उम्मीद जताई जा रही है कि इन्हें पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी की ओर से तैयार किया गया है. इस पर भारत की कम्युनिष्ट पार्टी माओवाद लिखा हुआ है.