नौवीं शताब्दी की प्राचीन देव प्रतिमा मिली

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
ग्वालियर.

नौवीं से दसवीं शताब्दी पुरानी प्राचीन देव प्रतिमा मिलने के बाद चर्चाओं का बाजार गरम है. लोग इसे किरीट मुकुटधारी भगवान विष्णु की प्रतिमा मान रहे हैं.

बताया जाता है कि शहर में अमृत मिशन योजना के तहत जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन बिछाने का कार्य इन दिनों चल रहा है. इसके लिए जगह जगह खुदाई की जा रही है.

मेहरा गांव में मिली प्रतिमा

मुरार के समीप स्थित मेहरा गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए खुदाई करने के दौरान उक्त प्राचीन प्रतिमा निकली है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि प्रतिमा किसकी और कितनी बरस पुरानी है लेकिन अंदाज का दौर चल रहा है.

नगर निगम के अधिकारी सहित पुरातत्व विभाग के अधिकारी भी प्रतिमा को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दे पाए हैं. पुरातत्वविद प्रो. रमाकांत चतुर्वेदी कहते हैं कि बारिकी से अध्ययन करने पर ही पता चलेगा कि प्रतिमा कितनी पुरानी है.

चतुर्वेदी यह भी कहते हैं कि प्रतिमा किरीट मुकुटधारी भगवान विष्णु की हो सकती है. उनके अनुसार प्रतिमा को देखने के बाद आयुध वाहन प्रतीक चिन्ह दिखाई देता है. फिर भी इसके कालखंड की जानकारी विस्तृत जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.

Comments (0)
Add Comment