नेशन अलर्ट.
97706-56789
भोपाल.
सिंहस्थ मेले में पानी टंकी घोटाले में सांसद जीएस डामोर फंस गए हैं. उन पर ईओडब्ल्यू में अपराध भी दर्ज कर लिया गया है. मामला 2016 का है जिस पर अब राजनीतिक रंग चढऩे लगा है.
उल्लेखनीय है कि भगवान महाकाल की नगरी उज्जैन में वर्ष 2016 में सिंहस्थ मेले का आयोजन हुआ था. इसी सिंहस्थ मेले के दौरान पानी टंकी खरीदी गई थी. अब जाकर इस पर अपराध दर्ज होने के बाद कांग्रेस-भाजपा आमने सामने हो जाएंगी.
पीएचई के चीफ इंजीनियर थे डामोर
जब जीएस डामोर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के चीफ इंजीनियर हुआ करते थे तब का यह मामला है. बाद में डामोर भाजपा के सदस्य हो गए थे.
डामोर ने लोकसभा चुनाव के समय झाबुआ-रत्लाम लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के दिग्गज कांतिलाल भूरिया को जबरदस्त पटखनी दी थी. हालांकि डामोर द्वारा छोड़ी गई झाबुआ विधानसभा की सीट पर कांतिलाल ने उपचुनाव जीतकर अपनी लाज बचाई थी.
बहरहाल, मामला अब जाकर चर्चा में आया है. डामोर उस समय इंदौर में पदस्थ हुआ करते थे. नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह मानते हैं कि टंकी खरीदी के घोटाले में डामोर पर गंभीर आरोप है. उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए.