नेशन अलर्ट / 97706 56789 जांजगीर। ग्रामीणों की विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ किसान सभा के बैनर तले सैकड़ों ग्रामीणों ने जिला पंचायत कार्यालय पर प्रदर्शन कर संबंधित अधिकारी को अपनी समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा। प्रदर्शन का नेतृत्व किसान सभा नेता सुखरंजन नंदी और बजरंग पटेल ने किया।
पेंशनधारियों को पिछले दो वर्षों की बकाया पेंशन राशि देने, पिछले पांच वर्षो से स्वीकृत कार्यो प्रारंभ कराने, मनरेगा मजदूरो को अतिरिक्त काम का अतिरिक्त मजदूरी भुगतान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना मे व्याप्त धांधली रोकने, ग्रामीण स्कूलों मे शिक्षको की कमी दूर करने आदि मांगो पर यह प्रदर्शन आयोजित किया गया था। किसान सभा नेताओं ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी पंचायत के अधिकारियों से ये शिकायतें कई बार की गई है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इसके बाद ही ग्रामीणों को जिला प्रशासन के दरवाजे पर आना पड़ा है। उन्होंने कहा कि इसके बाद उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा। मांग पत्र पर प्रशासन ने जांच दल गठित कर जांच करने का आश्वासन प्रदर्शनकारियो को दिया है। आज के प्रदर्शन मे कंचन बाई, श्याम बाई, मीरा बाई, नीरा बाई, सुमति बाई, कमला बाई, अंबिका बाई, रामवती, लक्ष्मी बाई, टिकती बाई, अन्नपूर्णा, उषा बाई,, कालिंदी बाई, विवेक कुमार, जितेंद्र ठाकुर, बृजलाल, सूरजभान, अभिषेक, राहुल, शैलेन्द्र, राजेन्द्र सहित अनेकों ग्रामीण शामिल थे।