बार एसोसिएशन की मांग : 16 नवंबर तक घोषित हो अवकाश

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
बिलासपुर.

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के बार एसोसिएशन ने मांग की है कि 9 से 16 नवंबर तक अवकाश घोषित किया जाए. इसी तरह 10 व 11 मार्च को होली पर्व पर सिर्फ दो दिवसीय अवकाश घोषित है जिसे 9 मार्च होलिका दहन पर भी करने की मांग की गई है.

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की नवनिर्चाचित कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक बोदरी स्थित कार्यालय में बुधवार को हुई.

बैठक में अध्यक्ष सीके केसरवानी, सचिव राकेश पांडे, उपाध्यक्ष उमाकांत चंदेल सहित वरूणेंद्र मिश्रा, अनिल त्रिपाठी, अरविंद दुबे, विवेक सिंघल, अच्युत तिवारी, अभिषेक पांडे, आशुतोष शुक्ला, जेके गुप्ता, चंद्रप्रकाश लहरे उपस्थित थे.

बैठक में कई तरह के प्रस्ताव पारित किए गए. तीस हजारी कोर्ट में हुई घटना के विरोध में लाल फीता लगाकर कार्य करने वाले अधिवक्ताओं के संघ ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है.

इसी तरह ग्रंथालय में पुस्ताकों के क्रय के लिए ग्रंथालय सचिव अरविंद दुबे की अध्यक्षत में एक समिति गठित की गई है. हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की वेबसाइट को अपग्रेड किए जाने हेतु कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया है.

Comments (0)
Add Comment