नेशन अलर्ट.
97706-56789
दंतेवाड़ा.
नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को रैली के लिए धमकाए जाने की खबर प्राप्त हो रही थी. इस पर जब डीआरजी की चालीस सदस्यीय टीम रवाना की गई तो उसकी नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.
एसपी अभिषेक पल्लव बताते हैं कि ग्राम मारजूम, चेकपाल, मूंगा व बड़े गोदाम के ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि नक्सली उन्हें डरा रहे हैं, धमका रहे हैं. नक्सलियों का दबाव अपनी रैली में शामिल होने को लेकर ग्रामीणों पर बनाया जा रहा है.
इस पर डीआरजी की चालीस सदस्यीय टीम रवाना की गई थी. मौके पर 15-20 नक्सलियों ने इस टीम पर हमला कर दिया था. जवाब में डीआरजी की टीम ने भी फायरिंग की.
इस फायरिंग में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. इनके नाम लकमा व हिड़मा मंडावी बताए गए हैं. लकमा कमांडर था. उस पर एक लाख रूपए का ईनाम घोषित था.
एसपी पल्लव के मुताबिक हिड़मा एलजीएस कटे कल्याण का सदस्य था. उस पर भी एक लाख रूपए का ईनाम घोषित था. इनके पास से दो भरमार बंदूक सहित पांच किलो की तीन आईईडी व तीस किलो डेटोनेटर बरामद किए गए हैं.