आईपीएस जीपी सिंह भेजे गए एससीआरबी में

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
भोपाल.

मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार देर रात अखिल भारतीय पुलिस सेवा के 15 अधिकारियों के तबादले कर दिए. अब तक एंटी नक्सल ऑपरेशन संभाल रहे एडीजी जीपी सिंह को एससीआरबी में पदस्थ कर दिया गया है.

मध्यप्रदेश के गृह विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश में 1985 बैच के आईपीएस राजेंद्र कुमार को विशेष पुलिस महानिदेशक बनाते हुए सायबर क्राइम पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है. वह अब तक लोक अभियोजन के संचालक का दायित्व संभाल रहे थे.

1986 बैच के आईपीएस डॉ. शैलेंद्र श्रीवास्तव को मध्यप्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन भोपाल का अध्यक्ष बनाया गया है. वह महानिदेशक परिवहन आयोग का दायित्व देख रहे थे.

1986 बैच के ही केएन तिवारी को चयन एवं भर्ती में विशेष पुलिस महानिदेशक बनाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है. तिवारी इसके पहले आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ देख रहे थे.

एसटीएफ से हटाए गए शर्मा

गौरतलब तथ्य यह है कि एसटीएफ की कमान संभाल रहे 1986 बैच के पुरूषोत्तम शर्मा हटा दिए गए हैं. वह अब लोक अभियोजन संचालनालय में संचालक बनाकर पदस्थ किए गए हैं.

1987 बैच के आईपीएस पवन जैन को पुलिस मुख्यालय भोपाल में योजना से निकालकर एडीजी पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन का दायित्व सौंपा गया है.

1988 बैच के कैलाश मकवाना जो कि अब तक इंटेलीजेंस में एडीजी का दायित्व संभाल रहे थे वह अब इसी पद पर प्रशासन शाखा भेजे गए हैं.

1989 बैच के मिलिन्द कानस्कर जो कि आरएपीटीसी इंदौर में एडीजी पद पर पदस्थ थे उन्हें एडीजी पद पर ही सायबर क्राइम में पदस्थ करते हुए पुलिस मुख्यालय बुलाया गया है.

1989 बैच के सुशोभन बैनर्जी को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ का प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है. वह अब तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन का दायित्व संभाल रहे थे.

1990 बैच के डॉ. एसडब्ल्यू नकवी को इंटेलीजेंस शाखा में एडीजी पद पर पदस्थ किया गया है. वह अब तक प्रशासन शाखा संभाल रहे थे.

1991 बैच के वी मधु कुमार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/परिवहन आयुक्त बनाकर ग्वालियर में पदस्थ किया गया है. वह अब तक विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक का दायित्व संभाल रहे थे.

1992 बैच के राजेश गुप्ता को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक काउंटर इंटेलीजेंस व एटीएस पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ किया गया है. आईपीएस गुप्ता अब तक विशेष अभियान का दायित्व संभाल रहे थे.

आईपीएस आदर्श कटियार (1992) को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन बनाया गया है. अब तक आईपीएस कटियार एससीआरबी में पदस्थ थे.

1993 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी संजीव शमी को चयन एवं भर्ती सहित एंटी नक्सल ऑपरेशन में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के पद पर पदस्थ किया गया है. वह अब तक काउंटर इंटेलीजेंस व एटीएस पुलिस मुख्यालय भोपाल का दायित्व संभाल रहे थे.

15वें क्रम पर योगेश देशमुख जो कि 1995 बैच के हैं को पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन में पदस्थ किया गया है. आईपीएस देशमुख अब तक पुलिस महानिरीक्षक भोपाल जोन का दायित्व संभाल रहे थे.

Comments (0)
Add Comment