नेशन अलर्ट.
97706-56789
भोपाल.
राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को आईपीएस अवॉर्ड अर्जित करने संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) को नाम भेज दिए गए हैं. इनमें निश्चल झरिया व रसना ठाकुर का भी नाम है जिनका सर्विस रिकार्ड दागदार बताया जाता है.
उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) केंद्र सरकार के अधीन है. राज्य सरकार ने जिन अफसर्स को आईपीएस अवॉर्ड के लिए योग्य माना है उनके नाम केंद्र को भेज दिए गए हैं.
वर्ष 1995 बैच के 24 अधिकारियों के नाम सूची में शामिल बताए गए हैं. इसी बैच के दो अफसर रामजी श्रीवास्तव व जितेंद्र सिंह पवार के नाम सूची में शामिल नहीं किए गए हैं.
जिन अफसरों के नाम भेजे गए हैं उनमें से आठ को आईपीएस अवॉर्ड प्राप्त हो जाएगा. हालांकि यूपीएससी ने अभी विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की तारीख तय नहीं की है.
जिनके नाम सूची में प्रस्तावित कर भेजे गए हैं वह इस प्रकार है :
सुशील रंजन सिंह, संजय सिंह, आलोक कुमार, रघुवंश सिंह, विकास पाठक, श्रद्धा तिवारी, वैष्णव शर्मा, सिद्धार्थ चौधरी, संजय सिंह (गृहमंत्री का ओएसडी), यशपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, अरविंद तिवारी, प्रियंका मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, प्रमोद सिंहा, विजय भागवानी, राजीव मिश्रा, प्रकाशचंद परिहार, निश्चल झारिया, रसना ठाकुर, संतोष कोरी, जगदीश डाबर, मनोहर सिंह मंडलोई.