नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायगढ़.
आईपीएस राजेश अग्रवाल के स्थान पर पुलिस अधीक्षक बनाए गए संतोष सिंह ने यहां काम संभाल लिया है. उन्होंने खुद की दूरी सोशल मीडिया से होने की जानकारी देते हुए कहा कि फिर भी अभद्र टिप्पणी करने वालों पर उनकी टीम की निगाह बनी रहेगी.
उल्लेखनीय है कि इसके पहले संतोष सिंह महासमुंद के पुलिस अधीक्षक हुआ करते थे. हालिया फेरबदल में उन्हें रायगढ़ जिले की कमान सौंपी गई.
उनके स्थान पर जितेंद्र शुक्ला महासमुंद के एसपी बनाकर भेजे गए. रायगढ़ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के स्थान पर आए आईपीएस संतोष सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया.
मूलत: उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले संतोष सिंह ने स्कूली शिक्षा सरकारी स्कूल से ग्रहण की थी. उनका सारा जोर कम्यूनिटी पुलिसिंग के साथ चाइल्ड फ्रेंडली पुलिस पर रहेगा.
उन्होंने रायगढ़ की यातायात व्यवस्था को बड़ी समस्या बताया है. फिर भी वह इस दिशा में काम कर इसे सुधारने का प्रयास करेंगे. यदि नाबालिग बच्चे बाइक चलाते पाए गए तो उनके अभिभावकों पर अपराध दर्ज करने की बात कहते हुए उन्होंने अपने तेवर बता दिए हैं.