नेशन अलर्ट.
97706-56789
रांची.
भूमिगत तार (अंडरग्राउंड केबल) बार बार कट जाने से बिजली विभाग परेशान हो रहा है. दरअसल निजी कंपनियां व अन्य एजेंसियां अपने केबल बिछाने के दौरान बिजली के अंडरग्राउंड केबल को क्षति पहुंचाने से बाज नहीं आ रही हैं.
आपूर्ति निगम के अधीक्षण अभियंता पीके श्रीवास्तव बताते हैं कि अपनी आधारभूत संरचना को विकसित करने के चक्कर में निजी कंपनियां अंडरग्राउंड केबल को काट दे रही है.
उनके अनुसार राजधानी के अंदर 33 और 11 केवी अंडरग्राउंड केबल कटने की कई बड़ी घटनाएं सामने आ चुकी है. 33 केवी राजभवन-सेवासदन, 11 केवी के मधुकम पहाड़ी फिडर, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया सहित एयरपोर्ट सर्किल की लाइन क्षतिग्रस्त हो चुकी है.
बताया जाता है कि रांची नगर निगम क्षेत्र में इस तरह की समस्या तब से शुरू हुई जब बीएसएनएल सहित रिलायंस, जिओ, एयरटेल जैसी कंपनियों ने अपने केबल बिछाने का कार्य प्रारंभ किया. निगम ने इन्हें अनुमति तो दे दी लेकिन बिजली विभाग की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया.
अब अंडरग्राउंड केबल कटने से बिजली आपूर्ति आए दिन ढप हुए जा रही है. चूंकि केबल अंदर है इसकारण बिजली आपूर्ति शुरू करने में मंडल के अभियंताओं के पसीने छूट रहे हैं. जलने, कटने और केबल खराब होने से रांची के उपभोक्ताओं को कई घंटे तक बिजली विहीन रहना पड़ रहा है.