गांजा का सबसे बड़ा खरीददार बन रहा मध्यप्रदेश

शेयर करें...

नेशन अलर्ट.
97706-56789
कांकेर.

मध्यप्रदेश तेजी से नशीला हुए जा रहा है. वह गांजा का सबसे बड़ा खरीददार बनकर उभर रहा है. इसकी पुष्टि तकरीबन डेढ़ करोड़ रूपए का गांजा जब्त करने वाली कांकेर पुलिस की कार्यवाही करती है.

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुजीत बताते हैं कि करीब 18 सौ किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है. फरसगांव थाने के समीप इससे पहले भी इस तरह की कार्यवाही हुई है. तब 52 किलो गांजा जब्त किया गया था.

एसपी कुमार के अनुसार यह गांजा ट्रक में गुप्त चेंबर बनाकर लाया जा रहा था. पहली नजर में ट्रक खाली नजर आता लेकिन जब चेंबर पर निगाह डाल उसकी तलाशी ली जाए तो वहां भरा हुआ माल दिखाई देगा.

उनके अनुसार ट्रक चालक संतोष गड़वाल ने पुलिस को बताया है कि वह गांजा मलकानगिरी जिले के काली मेला (उड़ीसा) से खरीद कर ला रहा था. इसे उसे छत्तीसगढ़ के रास्ते मध्यप्रदेश के इंदौर तक ले जाना था.

Comments (0)
Add Comment