नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर .
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के पद पर नई नियुक्ति हो चुकी है. बीएल संतोष इस पद को संभाल रहे हैं. वह उपकरण तकनीक में बीई हैं.
दरअसल रामलाल अब तक भाजपा के संगठन महासचिव हुआ करते थे. गत दिनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने उन्हें वापस बुलाकर उनके स्थान पर बीएल संतोष को नियुक्त किया है.
उसके बाद से बीएल संतोष कौन हैं यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है. संतोष को जानने वाले लोग बताते हैं कि वह ठोस कचरा प्रबंधन में विशेषज्ञ हैं.
2006 में संतोष संघ से भाजपा में आ गए थे. 2014 में उन्हें भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में संयुक्त महामंत्री का पद दिया गया था. तब से वह इस पद के स्वाभाविक दावेदार थे.
संगठन महासचिव का पद भाजपा में बेहद ताकतवर माना जाता है. उनकी सहमति के बिना भाजपा में एक पत्ता भी नहीं हिल सकता ऐसी धारणा है. इस पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को आरएसएस द्वारा भेजा जाता है.
13 साल तक इस पद को रामलाल ने भाजपा में संभाला था. अब उनके स्थान पर बीएल संतोष आ गए हैं. देखना यह होगा कि संतोष भाजपा-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच किस तरह की भूमिका निभा पाएंगे.