नेशन अलर्ट.
97706-56789
जबलपुर.
तीन माह से राशन नहीं लेने का खामियाजा अब कार्ड निरस्तीकरण की कार्यवाही को झेलकर उठाना पड़ रहा है. खाद विभाग का कहना है कि इन कार्डधारियों की जानकारी जुटाई जा रही है कि ये सही है भी कि नहीं.
बताया जाता है कि यह कार्यवाही तीन अनुविभागीय दंडाधिकारी के क्षेत्र में की गई है. सारे कार्ड शहरी क्षेत्र के बताए गए हैं. हालांकि कार्डों को होल्ड पर रखा गया है व पूरी तरह से निरस्त नहीं किया गया है.
जिला आपूर्ति नियंत्रण सीएस जादोन के अनुसार लगातार मानिटरिंग की जा रही है. जादोन बताते हैं कि निरस्त माने गए कार्डधारियों को एक और मौका दिया जाएगा. यदि उन्होंने राशन प्राप्त किया तो उसकी जानकारी विभाग तक आएगी.
यदि राशन नहीं उठाया गया तो कार्ड हमेशा के लिए निरस्त कर दिया जाएगा. अब इसके बाद राशन दुकानदार भी उन कार्डधारियों से संपर्क साध रहे हैं जिनके कार्ड अस्थायी तौर पर निरस्त किए गए हैं.
बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के दौरान ये कार्ड बने थे. इनमें गोरखपुर व गोहलपुर एसडीएम क्षेत्र के सर्वाधिक कार्ड बताए गए हैं. अब इन पर निरस्तीकरण की कार्यवाही का खतरा मंडरा रहा है.