नेशन अलर्ट/मृत्युंजय
97706-56789
रायपुर.
खंडग्रास चंद्रग्रहण आषाढ़ सुदी पूर्णिमा को 16 जुलाई को होगा. साल का यह दूसरा ग्रहण है. हिन्दुस्तान में यह दिखाई देने वाला साल का पहला ग्रहण होगा.
इस ग्रहण को दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, पाकिस्तान, टर्की, अफगानिस्तान, ईरान में भी देखा जा सकता है.
भारतवर्ष में दिखाई देने वाला यह ग्रहण भारतीय समयानुसार 16 जुलाई की दोपहर 4.32 बजे से मान्य होगा. रात्रि 1.32 बजे ग्रहण का स्पर्श होगा. ग्रहण का मोक्षकाल तड़के 4.30 बजे होगा.
खंडग्रास चंद्रग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है लेकिन धनु व मकर राशि पर ग्रहण मान्य है इसकारण इस राशि के जातकों को ग्रहण का दर्शन नहीं करना चाहिए.
इस बार का यह ग्रहण वृषभ, कन्या, मकर, धनु राशि के लिए अशुभ फल देने वाला है. मेष, मिथुन, वृश्चिक, सिंह राशि के लिए मध्यम फल की उम्मीद की जा सकती है.
कर्क राशि के अतिरिक्त जिन राशियों में ग्रहण शुभ फल प्रदान करेगा उनमें तुला, कुंभ, मीन राशि शामिल हैं.