नेशन अलर्ट.
97706-56789
भोपाल.
मध्यप्रदेश में 23 सौ कंपनियां ऐसी हैं जो कि आयकर विभाग का रिटर्न फाइल नहीं कर रही है. इन कंपनियों द्वारा रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को रिटर्न साल दर साल दिया जा रहा है लेकिन आयकर विभाग में इन्होंने आज तक आयकर जमा नहीं कराया है.
मध्यप्रदेश में आयकर विभाग ने ऐसे मामलों में अब अपनी आंखें तरेल ली हैं. बताया जाता है कि रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में मध्यप्रदेश की 24 सौ से अधिक कंपनियां पंजीकृत हैं.
इसी तरह जीएसटी के मामले में लापरवाही हो रही है. बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में 37 हजार लोगों ने जीएसटी पंजीयन करा रखा है.
इनमें से ज्यादातर ठीक ठाक व्यवसाय कर रहे हैं लेकिन उनके द्वारा कर जमा नहीं कराया जा रहा है. इस पर टर्नओवर की जानकारी एकत्र की जा रही है. कईयों को तो नोटिस भेजकर कर जमा कराने चेतावनी दी गई है.
आयकर विभाग ने जमीन-मकान में हुए सौदों की जानकारी एकत्र की थी. आश्चर्यजनक बात यह है कि 50 हजार में से 5 हजार से अधिक ट्रांजेक्शन एक करोड़ से अधिक राशि का पाया गया. इनसे अब सोर्स के साथ ही दिए गए टैक्स की जानकारी मांगी गई है.