नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.
विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सात अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. अब तक बेमेतरा के जिलाधीश रहे महादेव कावरे के स्थान पर श्रीमति शिखा राजपूत तिवारी को बेमेतरा भेजा गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी आदेश में 2005 बैच के आईएएस मुकेश कुमार को आदिम जाति कल्याण विभाग के संचालक का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है. उनके पास उद्यानिकी एवं कृषि विभाग के विशेष सचिव का दायित्व पूर्व से है.
2008 बैच के नीरज बंसोड़ को स्वास्थ्य सेवाओं का संचालक बनाया गया है. नीरज इन दिनों आदिम जाति कल्याण विभाग के संचालक का भी दायित्व संभाल रहे थे जिसे मुकेश को सौंप दिया गया है.
स्वास्थ्य संचालक रही शिखा राजपूत को बेमेतरा का जिलाधीश बनाकर भेजते हुए कलेक्टर रहे 2008 बैच के महादेव कावरे को वापस मंत्रालय बुला लिया गया है. उन्हें कोष, लेखा एवं पेंशन शाखा का संचालक बनाया गया है.
इन दिनों यह दायित्व 2008 बैच की श्रीमति शारदा वर्मा संभाल रही थी. सचिव वित्त एवं संचालक बजट का प्रभार शारदा वर्मा के पास यथावत रहेगा.
2013 बैच के आईएएस विनीत नंदनवार रायपुर के अपर कलेक्टर बनाए गए हैं. इन दिनों वह वित्त विभाग में उपसचिव सहित संस्थागत वित्त के संचालक का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.
2014 बैच की श्रचा प्रकाश चौधरी को रायगढ़ जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाकर पदस्थ किया गया है. अभी वह जिला पंचायत सुकमा में इसी पद पर हैं.
2015 बैच के प्रभात मलिक को संस्थागत वित्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनके पास रायपुर विकास प्राधिकरण (आरडीए) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का दायित्व पहले से है.