नेशन अलर्ट.
97706-56789
उज्जैन.
12 जुलाई से शुभ कार्यों में विराम लग जाएगा. दरअसल इस दिन आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देव शयन होगा.
धार्मिक जानकारों के मुताबिक इस बार यह 12 जुलाई को शुक्रवार के दिन होगा. उस दिन विशाखा नक्षत्र में साध्य योग में तुला राशि के चंद्रमा की साक्षी में देव शयन होगा.
मान्यता है कि आषाढ़ माह की देव शयनी एकादशी पर चतुर्मास के व्रत का नियमन शुरू हो जाता है. विष्णु पुरान के अनुसार सृष्टि का भार भगवान शिव को सौंपते हुए राजा बलि के यहां विश्राम के लिए भगवान विष्णु चले जाते हैं.
शयन के बाद धार्मिक मान्यता अनुसार विवाह आदि मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है. विष्णु व भगवान शिव से संबंधित विशेष पर्व व त्यौहार इस दौरान मनाए जाएंगे. चार माह धर्मपरायण, तीर्थाटन, भगवान श्रवण, जप तप व व्रत का नियमन होगा.