नेशन अलर्ट.
97706-56789
रायपुर.
छत्तीसगढ़ का भूगोल एक बार फिर बदल सकता है. प्रदेश की भूपेश सरकार ने नए जिले के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में संभाग आयुक्तों को पत्र जारी किया गया है.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में नए जिले की गठन की मांग काफी समय से की जाते रही है. इस बार इस मांग के पूरा होने की उम्मीद जगी है.
सात जिले बन सकते हैं
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने संभाग आयुक्तों को एक पत्र प्रेषित किया है. इसी पत्र में नए जिले के निर्माण को लेकर जानकारी तलब की गई है.
बताया जाता है कि प्रदेश सरकार सात नए जिले बनाने की ओर बढ़ रही है. 15 अगस्त को मुख्यमंत्री इसकी घोषणा कर सकते हैं.
कहां कौन सा जिला बन सकता है?
बिलासपुर जिला- पेंड्रारोड, पेंड्रानगर, गौरेला-पेंड्रा
सरगुजा जिला- प्रतापपुर, वाड्रफ नगर
कोरिया जिला- मनेंद्रगढ़, चिरमिरी
जशपुर जिला- पत्थलगांव
रायपुर जिला- भाटापारा पृथक जिला (फिलहाल भाटापारा, बलौदाबाजार जिले में शामिल है)
महासमुंद जिला- सांकरा-बंजारी नाका
राजनांदगांव जिला- अंबागढ़ चौकी