नेशन अलर्ट, 97706-56789
रायपुर.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 12 से 19 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान कुल जमा छ: मर्तबा बैठक होगी.
इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी गई है. प्रदेश की पांचवी विधानसभा का यह दूसरा सत्र होगा. राज्य सरकार कई महत्वपूर्ण विषयों को इस दौरान निपटाएगी.
अनुपूरक बजट की संभावना
उम्मीद की जा रही है कि राज्य सरकार मानसून सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पेश कर सकती है. इसके अलावा ऐसे कई विषय हैं जिस पर सदन में गर्मागरम बहस हो सकती है.
विधायक भीमा मंडावी की हत्या सहित शराब बंदी के विषय पर विपक्ष सरकार को घेर सकता है. किसानी सहित बिजली कटौती के विषय पर भी सरकार को विपक्षीय सवालों से परेशानी हो सकती है.