नेशन अलर्ट.
97706-56789
राजनांदगांव.
अखिल भारतीय मेडिकल परीक्षा याने की नीट में शहर के प्रांजल तिवारी ने सफलता अर्जित की है. उन्हें 720 अंक में से 572 अंक प्राप्त हुए हैं.
उल्लेखनीय है कि प्रांजल ने तीस हजार सीटों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 15776 रैंक अर्जित की है. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के वरिष्ट अधिवक्ता पीके सिंह तिवारी के पोते प्रांजल के पिता सीमांत इंजीनियर फील्ड से जुड़े हुए हैं.
राजनांदगांव के वाइडनियर स्कूल में प्रारंभिक शिक्षा के बाद प्रांजल ने बिलासपुर के सेंट जेवियर स्कूल में शिक्षा अर्जित की है.