छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता सीजन के दौरान नक्सली एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने तेंदूपत्ता मानक बोरा पीछे पांच सौ रूपए बढ़ाने की मांग की है. साथ ही साथ फड़मुंशी की मजदूरी बढ़ाने का भी उल्लेख किया गया है. इस आशय के बैनर, पोस्टर नक्सल प्रभावित आमावेड़ा (कांकेर) थाना क्षेत्र के सेमर गांव, लिंगोधाम आदि स्थानों पर पाए गए हैं. बाजार क्षेत्र से महज 100 मीटर की दूरी पर बैनर, पोस्टर लगाए गए हैं. उधर बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा दो डोजर ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया गया है. घटना बीती रात की बताई गई है. घटनास्थल आवापल्ली-उसूर सड़क मार्ग का है जहां मरम्मत के काम में गाडिय़ां लगी थी. नक्सलियों द्वारा वाहन चालक व हेल्पर से मारपीट किए जाने की भी जानकारी मिली है.