राजस्थान के सीकर जिले से राजपूतों के बाद अब जाटों के आंदोलन की खबर है. दरअसल दुल्हन अपहरण कांड मामले में राजपूत समाज के बाद जाट समाज सक्रिय हो गया है. दुल्हन को राजपूत बताया जाता है जबकि पकड़े गए आरोपी जाट समाज के बताए जाते हैं. जाट समाज की मांग थी कि इंस्पेक्टर महावीर सिंह को मामले की जांच करने वाली टीम से हटाया जाए. इसे लेकर जाट समाज की ओर से गुरूवार को सीकर बंद का आह्वान किया गया था. आंदोलन की खबर के बाद महावीर हटा दिए गए और जांच का जिम्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र शर्मा को सौंपा गया है. इसकी घोषणा आईजी एस सेंथिर ने की. घोषणा के बाद जाट समाज ने अपना आंदोलन रद्द कर दिया है.