मध्यप्रदेश के मंत्री जीतू पटवारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के चरित्र पर लांछन लगाने वाली टिप्पणी कर फंस गए हैं. इस संबंध में भाजपा ने चुनाव आयोग सहित एडीजी वरूण कपूर से शिकायत की है. दरअसल बुधवार को इंदौर में चुनाव कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर पटवारी ने कहा था कि अक्षय कुमार ने पीएम मोदी से आनंदीबेन पटेल के बारे में क्यों नहीं पूछा ? मंच से उतरने के दौरान जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि वह यशोदा बेन बोलना चाह रहे थे लेकिन उनके मुंह से आनंदीबेन पटेल निकल गया. एडीजी कपूर से की गई शिकायत में भाजपा ने पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. एडीजी कपूर कहते हैं कि शिकायत मिली है और वे तथ्यों की जांच करा रहे हैं. अपनी रपट चुनाव आयोग को भेजेंगे.