छत्तीसगढ़ के स्पेशल डीजी मुकेश गुप्ता के खिलाफ कार्यवाहियों का सिलसिला लगातार जारी है. अब राज्य सरकार ने उनके एमजीएम आई हॉस्पिटल की जांच के आदेश कर दिए हैं. गृह विभाग के अवर सचिव डीपी कौशल ने आदेश करते हुए ईओडब्ल्यू को प्रकरण को सौंप दिया है. दरअसल 2003 से 2018 के दौरान लोकसेवक रहते हुए आईपीएस मुकेश गुप्ता ने भ्रष्टाचार कर अवैध रूप से उगाही गई अकूत संपत्ति को ट्रस्ट के नाम से एमजीएम अस्पताल में लगा दिया था. इस आशय का पत्र सरकार को मिला था. अब गृह विभाग ने आईपीएस गुप्ता से जुड़े एमजीएम हॉस्पिटल की जांच के लिए लिखा है. मनी लांड्रिंग के मामले में अब ईओडब्ल्यू जांच करेगा.