छत्तीसगढ़ के आरटीआई एक्टिविस्ट समूह ने डॉ. पुनीत गुप्ता की संपत्ति कुर्क किए जाने का आवेदन आईजी रायपुर को सौंपा है. कुणाल शुक्ला, नागेंद्र दुबे, ममता शर्मा, राकेश चौबे, व्यासमुनि द्विवेदी, अभिषेक प्रताप सिंह, पंकज दास, अनिल अग्रवाल ने आज रायपुर आईजी से मुलाकात की थी. इस दौरान उनके द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा भी गया है. इस आवेदन में उल्लेख किया गया है कि जिस प्रकार पुलिस अन्य फरार आरोपियों-अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही करती है ठीक उसी प्रकार की कार्यवाही फरारी काट रहे डॉ. पुनीत गुप्ता के संदर्भ में भी की जाए. पुनीत गुप्ता एक रसूखदार व्यक्ति के दामाद हैं इसलिए न सिर्फ उसे गिरफ्तारी में छूट दी जा रही है बल्कि उसकी संपत्ति भी कुर्क करने में पुलिस की कोई रूचि नहीं है.