लोकसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के पूर्व व वर्तमान मुख्यमंत्री के बीच जुबानी जंग का सिलसिला जारी है. इस बार भोपाल से भाजपा प्रत्याशी बनाई गई प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लेकर दोनों आमने सामने हो गए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आदतन झगडालू बताते हुए बिलाईगढ़ के टुंड्रा निवासी एक युवक पर चाकू से प्रहार करने की बात कही थी. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं जो जमानत पर बाहर हैं. जो खुद जेल गए हैं वो दूसरों को आयना दिखा रहे हैं. इसके बाद भूपेश बघेल की ओर से प्रहार किया गया. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि रमन सिंह 36 हजार करोड़ के घोटाले के सूत्रधार हैं. उनका दामाद फरार है. उनके बेटे का नाम पनामा पेपर लीक मामले में शामिल है. रमन सिंह की धर्मपत्नी से लेकर कुक तक पर भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं. वो हमें उपदेश न दे.