मध्यप्रदेश के सतना जिले में सांसद गणेश सिंह का विरोध गांव गांव घर घर हो रहा है. भाजपा की लाख कोशिशों के बावजूद भी किसानी, विकास, महंगाई जैसे मुद्दे लोकसभा चुनाव में उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. सांसद गणेश सिंह को नागोद के बडख़ेर गांव में युवाओं ने काले झंडे दिखाए. और तो और गणेश को गांव में घुसने भी नहीं दिया. भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह को मुंह लटका कर उल्टे पांव लौटना पड़ा. आदिवासी समाज के लोग काम के लिए गांव के बाहर जाने मजबूर हैं. गांव के युवा इन दिनों बेरोजगार चल रहे हैं. इन्ही सब बातों से लेकर सांसद गणेश सिंह का विरोध किया जा रहा है. इसके पहले भी उन्हें खेरवाटोला के ग्राम वासियों का व्यापक विरोध झेलना पड़ा था. ग्रामीण उन पर आरोप लगाते रहे हैं कि पन्द्रह साल में सांसद गणेश सिंह ने गांव में एक हैंडपंप भी नहीं लगवाया है. जब कभी उनसे मिलने कोई भी ग्रामीण जाता है तो उसे भगा दिया जाता है. इस बार ग्रामीणों ने सांसद को भगा दिया है.