बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से पुलिस चौकी जालबांधा में पदस्थ प्रधानआरक्षक डोमन चंद्राकर की याचिका पर जवाब तलब किया है। दरअसल, चंद्राकर ने खुद के साथ मारपीट होने का हवाला देते हुए हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई थी। इस पर कोर्ट ने एसपी से जवाब मांगा है।
याचिकाकर्ता चंद्राकर ने आरोप लगाया है कि अपने अधिकार क्षेत्र के भीतर शराब कोचिया और कबाड़ व्यापारी के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद उससे एसडीओपी अभिषेक वर्मा व खैरागढ़ थाना प्रभारी ने थाने के भीतर मारपीट की थी। उसने प्रताडऩा की शिकायत पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव व दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक से भी की थी।
इस मामले को लेकर ही डोमन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। दूसरी ओर इस याचिका के बाद राजनांदगांव पुलिस का पक्ष है कि उक्त प्रधानआरक्षक की डोंगरगढ़ थाना में पदस्थापना के दौरान के कुछ मामलों में एसडीओपी अभिषेक वर्मा की निगरानी में जांच चल रही है जिसके चलते ही उसने ऐसे आरोप लगाए हैं।