राजस्थान के राजपूत समाज की नाराजगी का कारण बने दुल्हन अपहरण प्रकरण को पुलिस ने सुलझा लिया है. वह दुल्हन को देहरादून से बरामद कर सीकर लेकर आ गई है. धोद थाने के नागवा गांव से गत दिनों उसका अपहरण कर लिया गया था. मामले में चार सहआरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जबकि मुख्य आरोपी अंकित व विकास भामू दुल्हन सहित फरार थे. इन्हें देहरादून से दस्तयाब किया गया है. बरामदगी के बाद से राजपूत समाज शांत हुआ है. दरअसल झुंझुनूं के उदयपुर वाटी से विधायक राजेंद्र सिंह गुढा, राष्ट्रीय करणी सेना के संयोजक सुखदेव गोगामेड़ी के साथ राजपूत धरने पर बैठ गए थे. जैसे जैसे समय बीतता जा रहा था राजपूतों का पारा चढ़ रहा था. अंतत: मिली सफलता से राजपूत अब शांत हैं.