मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लोकसभा चुनाव के समय फर्जी वोटर्स का मुद्दा गहरा गया है. स्वयं कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस पर कार्यालय पहुंचकर मुख्य चुनाव आयुक्त श्रीकांता राव से मुलाकात की है. उन्होंने शिकायत की है कि 33 हजार 799 फर्जी वोटर्स भोपाल में है. एक समान पते के 1 हजार 776 वोटर्स हैं. एक ही मकान में 20 से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं जिनकी कुल संख्या 46 हजार 666 होती है. दिग्विजय सिंह ने इन पर कार्यवाही करने की मांग की है. चुनाव आयुक्त ने आश्वस्त किया है कि मतदाता पर्ची वितरण के समय भौतिक सत्यापन कराया जाएगा. बीएलओ के साथ बीएलए सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे. दिग्विजय सिंह के साथ उनके पुत्र जयवर्धन सिंह मीडिया प्रभारी शोभा ओझा, अधिवक्ता विनित गोधा, फाउंडर द पॉलिटिक्स डॉट इन के संचालक विकास जैन भी उपस्थित थे.