राजस्थान के बीकानेर जिले के पुलिस अधीक्षक से एक मां ने अपनी बेटी के आत्महत्या के मामले में न्याय की गुहार लगाई है. एसपी प्रदीप मोहन शर्मा ने निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है. उल्लेखनीय है कि श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक युवती ने 27 मार्च को जहर पी लिया था. उपचार के दौरान पीबीएम अस्पताल में उसकी मौत हो गई. मृतिका की मां ने पन्द्रह दिनों के बाद अपने भांजे रवि सुनार के खिलाफ थाने में रपट लिखाई. इस पर आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों का आरोप है कि रवि ने अपनी मौसेरी बहन को पहले प्रेमजाल में फंसाया. बाद में उसने आत्महत्या के लिए मजबूर किया. मृतिका अपने ननिहाल में ही रहती थी. उसके माता पिता जयपुर में रहते हैं. अब एसपी मामले की जांच करा रहे हैं. बताया जाता है कि 26 मार्च की रात्रि को रवि ने ब्लेड से अपने हाथ की नस को काट लिया था. उसने ऐसा अपनी मौसेरी बहन को प्रताडि़त करने किया था. इससे प्रताडि़त होकर उसकी मौसेरी बहन ने आत्महत्या कर ली थी.