भाई की शादी में नाच रही बहन को पति का उत्साह महंगा पड़ गया और उसकी मौत हो गई. दरअसल मामला लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर करने के दौरान गोली लगने का है. पुलिस के बताए मुताबिक गोपालपुरा के शिवा पिता बहादुर सिंघाड़ की शादी चाकलिया (धार) में तय हुई है. गोपालपुरा से बारात धार जिले के लिए रवाना होने वाली थी. धार डीआरपी लाइन में पदस्थ आरक्षक अजय सिंह गलिया निनामा (35) दूल्हे का साला लगता है. वह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर शादी में शामिल होने पहुंचा था. परिजन नाच रहे थे तभी अजय सिंह ने 12 बोर बंदूक से फायर किया. बंदूक से किए गए दूसरे फायर ने उसकी पत्नी रजनी निनामा (32) को अपनी जद में ले लिया. उसके कंधे पर गोली लगी. रजनी को लेकर सरदारपुर अस्पताल भागे. वहां से उसे धार ले जाने को कह दिया गया. धार लाते समय रजनी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. पुलिस अधीक्षक विनित जैन के अनुसार धारा 302 के तहत आरक्षक पर जुर्म दर्ज कर लिया गया है. साथ ही साथ उसने आचार संहिता लागू होने के बावजूद अपना हथियार जमा नहीं कराया इस पर भी उसके खिलाफ प्रकरण तैयार किया जा रहा है.