संघ और भाजपा के पक्ष में प्रचार करता था आरोपी गोलवलकर

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

भोपाल.

मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के समय हुए ई-टेंडरिंग घोटाले में गिरफ्तार किए गए ऑस्मो आईटी सॉल्यूशन कंपनी के डायरेक्टर सुमीत गोलवलकर के राजनीतिक रिश्ते उजागर होने लगे हैं. वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) व भाजपा का नियमित तौर पर प्रचार सोशल मीडिया में करता था.

सुमीत से इन दिनों ईओडब्ल्यू की टीम पूछताछ में लगी हुई है. सुमीत ने कई चौकाने वाले तथ्यों से पर्दा हटाया है. सोशल साइट्स पर भी सुमीत संघ और भाजपा से जुड़े कई कार्यक्रमों की तश्वीरों को अपलोड कर चर्चा में आया था.

संघ से करीबी रिश्ते

पूछताछ में सुमीत ने अपने राजनीतिक रिश्तों को लेकर बहुत कुछ बताया है. एक फोटो में तो गोलवलकर संघ के पदाधिकारियों का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. सुमीत के ठीक पीछे ऑस्मो कंपनी का पोस्टर भी लगा हुआ है.

सुमीत व उसके साथियों के संघ पदाधिकारियों सहित हिंदू जागरण मंच से नजदीकियां रही है. इन्हीं नजदीकियों के चलते कंपनी को करोड़ों रूपए के ठेके मिले थे.

पूरे मामले में अब तत्कालीन भाजपा सरकार के मंत्रियों की सांठ गांठ धीरे धीरे उजागर हो रही है. ईओडब्ल्यू सुमीत सहित कंपनी के दो अन्य अधिकारियों से इन दिनों पूछताछ कर रही है.

माना जा रहा है कि कई नामी गिरामी लोग आने वाले दिनों में इसमें फंस सकते हैं.

Comments (0)
Add Comment