मध्यप्रदेश के पल पल बदलते मौसम के हाल से लोग परेशान हो रहे हैं. अप्रैल में कुछ एक स्थानों पर लू के आसार नजर आ रहे हैं तो कुछ एक स्थानों पर गरज बरस के साथ बारिश से किसान सर्वाधिक दिक्कत में हैं. मौसम विशेषज्ञ यूएम उसराठे बताते हैं कि सर्वाधिक 45 डिसे तापमान खरगोन में दर्ज किया गया है. राजधानी भोपाल सहित उज्जैन, ग्वालियर, सागर, होशंगाबाद संभाग में लू चलने की संभावना जताई गई है. छिंदवाड़ा, सिवनी, जबलपुर, इंदौर, रीवा, शहडोल, सागर, छतरपुर, पन्ना जैसे जिलों में गरज बरस की स्थिति बनती नजर आ रही है. राजधानी भोपाल में 42 डिसे के आसपास तापमान के रहने सहित लू चलने की भी संभावना जताई गई है.