छत्तीसगढ़ में रमन सिंह सरकार के समय जनसंपर्क विभाग के आयुक्त रहे राजेश सुकुमार टोप्पो सहित तीन अधिकारियों पर अपराध दर्ज कर लिया गया है. ईओडब्ल्यू ने इन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 सी, 13 ए के तहत मामला दर्ज किया है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद जनसंपर्क विभाग में हुई आर्थिक अनियमितता की जांच के आदेश दिए गए थे. प्राथमिक जांच रपट में पाया गया कि आर्थिक अनियमितता हुई थी. वर्ष 2017-18 में ढाई सौ करोड़ के बजट के स्थान पर चार सौ करोड़ रूपए खर्च कर दिए गए थे. टेंडर प्रक्रिया का भी पालन नहीं हुआ. रातोंरात अपनी चहेती कंपनियों को टेंडर जारी किए गए थे. अब इन सब मामलों में आईएएस टोप्पो सहित तीन अफसर जांच का सामना कर रहे हैं. इन्हें ईओडब्ल्यू ने आरोपी बना दिया है. हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहते हैं कि जांच सामान्य प्रक्रिया है. लेकिन कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि पत्रकार और नेताओं की सीडी बनाने में जो अधिकारी लिप्त थे अब वह जांच का सामना कर रहे हैं. बहरहाल ईओडब्ल्यू के जीवनप्रसाद कुजुर के द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर में मेसर्स क्यूब मीडिया एंड ब्रांडिंग प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स मूविंग फिक्सल प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद भी आरोपी बनाए गए हैं.