चैत्र नवरात्रि की नवमीं पर जब सारा देश प्रभु श्रीराम को याद कर रहा है तब दाढ़ी-मूंछ वाले श्रीराम की प्रतिमा के दर्शन करने लोग राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ जाते हैं. वहां माता सीता के साथ दाढ़ी-मूंछ वाले भगवान श्रीराम की प्रतिमा स्थापित है. पं. मोहन त्रिवेदी बताते हैं कि काले पत्थर से बनी यह प्राचीन दुर्लभ और बेशकीमती मूर्ति है. उनके अनुसार इस तरह की प्रतिमा देश के किसी और स्थान में होगी इसकी जानकारी नहीं है. माना जाता है कि राजपूत रियासतकाल के दौरान युद्ध में जाते समय भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लेने इस प्रतिमा के दर्शन के लिए आते थे. देवगढ़ के सुनसान इलाके में यह मंदिर स्थित है. कोई चौकीदार भी इस मंदिर में नहीं है. पूजा पाठ करने के बाद पूजारी जी अपने घर चले जाते हैं. कमजोर दीवारों वाले इस मंदिर में ऐसे ताले लटके रहते हैं कि कोई भी इसे एक झटके में तोड़ सकता है. पं. मोहन त्रिवेदी कहते हैं कि मंदिर की देखरेख के साथ उसके जीर्णोद्धार की जरूरत है.