लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में गुरूवार को बस्तर में नक्सली दहशत के बीच मतदान होगा. बस्तर संसदीय क्षेत्र के 1879 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे. 7 लाख 12 हजार 261 महिला मतदाता वाले बस्तर में पुरूष मतदाताओं की संख्या कम है. दरअसल बस्तर में पुरूष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 59 हजार 824 बताई गई है. 42 तृतीय लिंग मतदाता बस्तर में अपना सांसद चुनेंगे. 225 मतदान केंद्रों में वेब कॉस्टिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी. मतलब इन मतदान केंद्रों में घटित होने वाली सभी घटनाओं की निगरानी सीधे निर्वाचन आयोग द्वारा की जाएगी. 13 लाख 72 हजार 127 मतदाता बस्तर का नया सांसद चुनने गुरूवार को वोट डालेंगे. सर्वाधिक 1 लाख 88 हजार 778 मतदाता जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में है. जबकि बस्तर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 1 लाख 18 हजार 78 मतदाता हैं.