दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी को आदिवासी संस्कृति के अनुसार अंतिम संस्कार की रस्म पूरी कर विदा किया गया. दरअसल नक्सलियों द्वारा कल किए गए ब्लास्ट में बस्तर से इकलौते भाजपा विधायक भीमा मंडावी सहित पुलिस जवानों की शहादत हो गई थी. भीमा मंडावी के पार्थिव शरीर को गृहग्राम गदापाल लाया गया. यहां भीमा मंडावी के पुत्र खिलेंद्र मंडावी ने महज दस साल की उम्र में अपने पिता को मुखाग्रि देकर अंतिम यात्रा पर रवाना किया. इसके पूर्व उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए दंतेवाड़ा में रखा गया था. वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश भाजपा प्रभारी अनिल जैन, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित भाजपा-कांग्रेस के कई नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. भीमा मंडावी के पिता लिंगा मंडावी इस दौरान शांत खड़े रहे.