रेत की आंधी ने दिन में ला दी थी रात

शेयर करें...

नेशन अलर्ट, 97706-56789

जयपुर.

प्रदेश में चली रेत की आंधी ने दिन में रात ला दी थी. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तकरीबन 110-125 किमी/घंटा की रफ्तार से रेत का बवंडर आया था.

उल्लेखनीय है कि रविवार शाम को धूलभरी काली पीली आंधी आई थी. जोधपुर सहित कई स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की भी खबर आई है.

शेखावटी के चुरू, सीकर, झुंझुंनू जिले में रविवार शाम पौने पांच बजे अचानक रेत का गुबार उठा. पांच मिनट तक दिन के समय रात का अहसास हुआ. 5:19 मिनट पर जब आंधी का असर कम हुआ तब लोगों ने राहत की सांस ली.

रेत के बवंडर के बाद घरों में धूल की चादर भी जमी नजर आई. सड़कें सूनसान हो गई थी. लोगों ने आवागमन बंद कर दिया था. विद्युत वितरण कंपनी को भी करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ा है.

बताया जाता है कि तकरीबन पन्द्रह साल पहले ऐसा ही एक तूफान आया था. तब 29 अप्रैल 2004 को सुबह साढ़े छ: बजे तूफान आने के बाद लोगों की नींद टूटी थी.

Comments (0)
Add Comment