सोशल मीडिया यदि अच्छा है तो बुरा भी हो सकता है. इस बात का एहसास छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में दंतेवाड़ा जिले की इन युवतियों को हुआ होगा जिनकी फोटो पर अश्लील व आपत्तिजनक मैसेज किए गए थे. इसकी शिकायत जब दंतेवाड़ा की कोतवाली में हुई तो एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव सक्रिय हुए. उन्होंने साइबर सेल की टीम लगाकर मामले की जांच की. तकरीबन माहभर पुराने मामले में पुलिस को यूपी के बंदरकोल (चित्रकूट) निवासी संजय कुमार के शामिल होने के तथ्य पता चले. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. बताया गया है कि लड़की के नाम की फर्जी आईडी बनाकर दंतेवाड़ा जिले की 12-15 लड़कियों से उसने फेसबुक पर दोस्ती की थी. बाद में इन्हीं लड़कियों की तश्वीर पर गलत तरीके से टिप्पणी उसके द्वारा की गई.वह अब जेल की हवा खाएगा.