लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सर्वाधिक छ: नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं. रायपुर में तीसरे चरण में मतदान होना है. नाम वापसी की अंतिम तिथि सोमवार को समाप्त होगी. तीसरे चरण में मतदान वाले प्रदेश के सात लोकसभा क्षेत्र में कुल जमा 149 अभ्यर्थियों में से 11 के नाम निरस्त हो गए हैं. शेष 138 उम्मीदवारों में सर्वाधिक बिलासपुर क्षेत्र से 27 अभ्यर्थी हैं. सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से सबसे कम 10 अभ्यर्थियों के नामांकन सहीं पाए गए हैं. फिलहाल नामवापसी की अंतिम तिथि के पहले रविवार तक रायपुर में 26, बिलासपुर में 27, दुर्ग में 25, कोरबा में 18, रायगढ़ में 14, जांजगीर में 18, सरगुजा में 10 अभ्यर्थी मैदान में डटे हुए थे. शनिवार को 8 अभ्यर्थियों ने नाम वापस ले लिए थे.